10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवि सालबनी के प्रभारी प्राचार्य पुरस्कृत

विद्यालय चलें, चलायें अभियान : प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने किया जमशेदपुर व घाटशिला प्रखंड के विद्यालयों का दौरावरीय संवाददाता, जमशेदपुरविद्यालय चलें, चलायें अभियान में सुस्ती बरतने पर मध्य विद्यालय पटमदा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ जहां कार्रवाई की जा रही है, वहीं अभियान के बखूबी संचालन के लिए मध्य विद्यालय सालबनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक को […]

विद्यालय चलें, चलायें अभियान : प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने किया जमशेदपुर व घाटशिला प्रखंड के विद्यालयों का दौरावरीय संवाददाता, जमशेदपुरविद्यालय चलें, चलायें अभियान में सुस्ती बरतने पर मध्य विद्यालय पटमदा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ जहां कार्रवाई की जा रही है, वहीं अभियान के बखूबी संचालन के लिए मध्य विद्यालय सालबनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक को पुरस्कृत किया गया है. राज्य के प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ केएस श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जमशेदपुर व घाटशिला प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का दौरा किया. इसी क्रम में वे मध्य विद्यालय सालबनी पहुंचे. वहां पोषक क्षेत्र के अनामांकित व ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन पूरा कर लिया गया है. पांच बच्चों का नामांकन नहीं हो सका है, जिसका विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कालीपदो पाल ने डॉ श्रीवास्तव को कारण बताया. इसके बाद निदेशक ने 5000 रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर श्री पाल को पुरस्कृत किया. दौरे के क्रम में उन्होंने मध्य विद्यालय भिलाई पहाड़ी, प्राथमिक विद्यालय गुरमा, प्राथमिक विद्यालय फूलपाल, मध्य विद्यालय बनकाटी व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी अभियान का जायजा लिया. सभी विद्यालयों में अभियान पर उन्होंने संतोष जताया. दौरे के क्रम में केएस श्रीवास्तव के साथ स्वपनिल कुजूर, सलिल वरण कुंडू, डीएसइ इंद्र भूषण सिंह, एनसी मुखर्जी व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें