जमशेदपुर: मंगलवार को जुगसलाई में 110 दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया. शुरुआत स्टेशन रोड जुगसलाई छप्पन भोग से शुरू किया गया.
बाटा चौक होते हुए अभियान रेलवे फाटक के पहले तक चला. इस दौरान जेसीबी की मदद से नाली पर किये गये अतिक्रमण और छज्ज को हटाया गया. इस दौरान पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.