जमशेदपुर: नुवागढ़ स्टेशन के समीप लाइट इंजन बेपटरी हो गयी. घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की है. चार बजे के बाद ट्रैक को क्लियर किया गया. गौरतलब हो कि नुवागढ़ स्टेशन के समीप एक दिन पूर्व 15 मवेशी कट गया था. इस कारण घंटों ट्रैक जाम रहा था. बड़बिल -इंटर सिटी को जुरूली स्टेशन से वापस बड़बिल भेज दिया गया था.
बालेश्वर के पास घंटों रुकी पुरुषोत्तम
गुरुवार को टेक्नीकल फॉल्ट के कारण बालेश्वर स्टेशन के समीप पुरी- दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस घंटे रुकी रही. यह ट्रेन सात घंटे लेट दोपहर 1.15 बजे टाटनगर पहुंची. इसका निर्धारित समय सुबह 6.35 बजे है. इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सीसीएम ने टाटानगर का निरीक्षण किया
गुरुवार को चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) अजय शंकर ने टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया. वे हावड़ा-पुणो दूरंतो एक्सप्रेस से टाटानगर आये. निरीक्षण के बाद वे कोलकाता लौट गये.
कानून तोड़ने में 17 पकड़ाये
गुरुवार को टाटानगर मॉडल स्टेशन पर रेलवे कानून तोड़ने के आरोप में आरपीएफ ने 17 लोगों को पकड़ा, उन्हें रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. सभी आरोपी जुर्माना देकर रिहा हुए.