जमशेदपुर: मानगो जलापूर्ति योजना का पाइप बिछाने के लिए दो से ढाई वर्ष पूर्व मानगो क्षेत्र के विभिन्न गली-मोहल्लों की सड़कें खोदी गयी थी. पाइप बिछाने का काम पूरा हो चुका है, लेकिन सड़कें नहीं बनी है.
खुदाई के कारण सड़क पूरी तरह से जजर्र हो गयी है. खुदाई से निकली मिट्टी पूरे सड़क पर फैल गयी है. बारिश होने से सड़क पर लोगों को फिसलन का सामना करना पड़ रहा है.
यह परेशानी मानगो के कई क्षेत्रों की है.जलापूर्ति योजना में माह दर माह विलंब हो रहा है जिसके कारण खोदी गयी सड़कें नहीं बन पा रही है क्योंकि टेस्टिंग में लिकेज निकला तो पुन: सड़क खोदना पड़ेगा.