वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड अधिविद्य परिषद के प्रथम अध्यक्ष व जानेमाने शिक्षाविद डॉ शालिग्राम यादव नहीं रहे. बीती रात 1.30 बजे कॉर्डियक अरेस्ट से टीएमएच में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वह लगभग 80 वर्ष के थे. सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे संजय पथ, साकची स्थित आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. मानगो स्थिति स्वर्णरेखा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे घर में ही उन्हें हल्का चक्कर आया और गिर पड़े. इसके बाद उन्हें टीएमएच में भरती कराया गया. वहां शाम लगभग 5.30 बजे वह बेहोश हो गये. जिसके बाद उन्हें सीसीयू में ले जाया गया. गहन चिकित्सा के बाद भी डॉ यादव ने दोबारा आंख नहीं खोली. रात 1.10 बजे स्थिति और बिगड़ गयी, अंतत: 1.30 बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉ यादव अपने पीछे पत्नी राजेश्वरी देवी (75), तीन पुत्र, पुत्रवधू, पोते-पोतियों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके बड़े पुत्र शंभु टाटा स्टील जाजपुर में प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग हेड, द्वितीय संजीव शेखर एस्सार में एचआर हेड व छोटे पुत्र इंडसइंड बैंक, कोलकाता में वीपी के पद पर कार्यरत हैं. डॉ यादव के निधन की सूचना मिलते ही साकची स्थित उनके आवास पर सगे-संबंधियों सहित शहर के शिक्षाविद, विद्यार्थी वर्ग का आना शुरू हो गया. झारखंड अधिविद्य परिषद के कुछ कर्मचारी भी आये और शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाया. वहीं शहर के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिका, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी ने डॉ यादव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने डॉ यादव के निधन को शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जैक के प्रथम अध्यक्ष डॉ शालिग्राम यादव नहीं रहे (फोटो : ऋषि-10 से 15 तक)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड अधिविद्य परिषद के प्रथम अध्यक्ष व जानेमाने शिक्षाविद डॉ शालिग्राम यादव नहीं रहे. बीती रात 1.30 बजे कॉर्डियक अरेस्ट से टीएमएच में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वह लगभग 80 वर्ष के थे. सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे संजय पथ, साकची स्थित आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. मानगो स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement