जमशेदपुर: परसुडीह हाट में पानी, बिजली, पीसीसी सड़क, शेड व सफाई की मांग को लेकर फुटपाथ दुकानदारों ने मंगलवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रशासनिक भवन में प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने बाजार समिति प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की. वे हाट में पानी, बिजली, पीसीसी सड़क, शेड व सफाई की मांग कर रहे थे. पणन सचिव को कार्यालय में न पाकर दुकानदारों का आक्रोश बढ़ गया.
उन्होंने प्रशासनिक भवन का ग्रिल बंद कर दिया. सूचना पर प्रशासनिक भवन प्रांगण में पहुंचे पणन सचिव अशोक कुमार सिन्हा का दुकानदारों ने घेराव किया. आक्रोशित दुकानदारों को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने समझा-बुझाकर वार्ता के लिए तैयार किया. वार्ता में पणन सचिव ने जल्द मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया.
पणन सचिव का घेराव करने वालों में झारखंड युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महावीर मुमरू, सुनील सोनकर, लड़ाई मुंदइया, मोना दास, मधु पोद्दार, सुनील गुप्ता, अजय गुप्ता, मियाज खान, तुलसी पोद्दार, लालटू दास समेत 200 दुकानदार शामिल थे.