– जुबिली पार्क से निकाली गयी जागरुकता रैली – विश्व जल दिवस पर जुस्को ने चलाया जागरुकता अभियान- जुबिली ऑफिसर्स फ्लैट में रेन वाटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर का उदघाटनसंवाददाता, जमशेदपुरविश्व जल दिवस पर रविवार को जुस्को की ओर से जल संरक्षण जागरुकता अभियान शुरू किया गया. जुबिली पार्क से सुबह 6.30 बजे जागरुकता रैली निकाली गयी. जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल प्राकृतिक संसाधन है. भविष्य में इसकी उपलब्धता बनाये रखने के लिए इसका संरक्षण व री-साइक्लिंग पर काम करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जुस्को इस दिशा में काफी काम कर रही है. जुस्को जल का रि-साइक्लिंग के साथ ही लोगों को लगातार जागरूक कर रही है. इसका व्यापक परिणाम सामने आये. उन्होंने जुबिली ऑफिसर्स प्लेट में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का उदघाटन किया. जुस्को की ओर से जुबिली पार्क, एसएनटीआई व फ्लैट में रेन वाटर हारवेस्टिंग, खरकई व बारा में वेस्ट वाटर रि-साइक्लिंग और जल संरक्षण के लिए काशीडीह, भालुबासा, धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर, भेटिया पार्क, सोनारी व नीलडीह जॉगर्स पार्क में जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. जुस्को की जागरुकता रैली व कार्यक्रम में जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर, डीजीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा, एपी सिंह, अरविंद सिन्हा, एस हलधर, राजवर्द्धन, जुस्को श्रमिक यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री लाल, महासचिव एसएल दास, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके दुबे, कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर समेत अन्य शामिल हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
जल का संरक्षण और रि साइक्लिंग जरूरी : आशीष माथुर (फोटो है जुस्को के नाम से)
– जुबिली पार्क से निकाली गयी जागरुकता रैली – विश्व जल दिवस पर जुस्को ने चलाया जागरुकता अभियान- जुबिली ऑफिसर्स फ्लैट में रेन वाटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर का उदघाटनसंवाददाता, जमशेदपुरविश्व जल दिवस पर रविवार को जुस्को की ओर से जल संरक्षण जागरुकता अभियान शुरू किया गया. जुबिली पार्क से सुबह 6.30 बजे जागरुकता रैली निकाली गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement