जमशेदपुर : कदमा फूड प्लाजा को जिला प्रशासन ने गुरुवार को पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता से कब्जा मुक्त करा लिया. हालांकि यह अभियान अधूरा ही रह गया. कल फिर अतिक्रमण हटेगा. इसके लिए टाटा स्टील, जुस्को, जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है. देर शाम बन्ना गुप्ता द्वारा लगाये गये गेट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहींटाटा स्टील ने अपना ताला लगा दिया है. अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.
बन्ना ने खुद हटा लिया गेट व अतिक्रमण : पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता ने कदमा फूड प्लाजा से खुद ही अतिक्रमण हटवाया. गेट को तोड़वाया और फिर उसके ऊपर से टीना लगा दिया, ताकि किसी की इंट्री नहीं हो सके.
जुटे रहे बन्ना समर्थक, कोई विरोध नहीं
अतिक्रमण हटाने के दौरान बन्ना गुप्ता के समर्थकों ने कोई विरोध नहीं किया. सारे लोग अभियान को देखते रहे.