10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारीडीह-बिरसानगर के बीच की पुलिया धंसी, राहगीर परेशान (फोटो : दुबे जी 1 से 5 )

संवाददाता, जमशेदपुर बारीडीह-बिरसानगर टेल्को लिंक रोड की पुलिया धंस जाने के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों ने सड़क पर पेड़ की टहनी आदि डालकर दिया है. इस कारण बिरसानगर जोन नंबर आठ और टेल्को की ओर जाने वाले राहगीरों को विजया गार्डन के पास से होते हुए या बारीडीह मार्केट के पीछे […]

संवाददाता, जमशेदपुर बारीडीह-बिरसानगर टेल्को लिंक रोड की पुलिया धंस जाने के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों ने सड़क पर पेड़ की टहनी आदि डालकर दिया है. इस कारण बिरसानगर जोन नंबर आठ और टेल्को की ओर जाने वाले राहगीरों को विजया गार्डन के पास से होते हुए या बारीडीह मार्केट के पीछे से काफी घूम कर जाना पड़ रहा है. सड़क के बीच में पुलिया धंस जाने से बड़ी गाड़ी पार नहीं हो पा रही है. मंगलवार की सुबह कुछ दोपहिया वाहन पार हो रहे थे, लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने पुल को दोनों ओर से बंद कर लाल कपड़ा लगा दिया. दुकानदारों ने बताया कि कई दिनों से सड़क के बीच में गड्ढा हो गया था. इसके कारण कई लोग घायल हो चुके हैं. बीते दिनों ट्रक का अगला चक्का गड्ढा में फंस गया. इसके बाद पुलिया और कमजोर हो गयी. इसके बाद एक टाटा सूमो फंसने से पुल धंस गया. पुल धंसने की सूचना पर कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों से बातचीत के बाद फोन से जुस्को पदाधिकारी मनोज व अभियंता को बुला कर पुल स्थिति दिखायी. जुस्को के पदाधिकारी मनोज ने बताया कि एक से दो दिनों में बना दिया जायेगा. कोट पुलिया धंसने से बिरसानगर जाने के लिए काफी घूम कर जाना पड़ रहा है. इससे काफी समय बर्बाद हो रहा है. वहीं लोग घायल भी हो रहे हैं. -मो. इरशाद, स्थानीय.——————कई दिनों से पुल की स्थिति जर्जर है. कई राहगीर इसमें गिरने से जख्मी हो गये. इस कारण इसे बंद कर दिया गया. -एस. बोपाई, स्थानीय.—————-पुलिया धंसने से बिरसानगर के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. सड़क पर बने गड्ढा में गिरने से कई लोग जख्मी हो गये थे. -जितेंद्र, स्थानीय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें