जमशेदपुर: आजादनगर थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड़ नंबर 14 के निवासी टेंपो चालक सूरज गांगुली (24) की अपने घर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. सूरज की मां बेबी गांगुली ने ससुराल वालों पर जहर देकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना के बाद डीएसपी अमित कुमार समेत आजादनगर थाना की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के बयान पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
क्या है मामला
सूरज गांगुली साकची से स्टेशन रोड में टेंपो चलाता है. एक वर्ष पूर्व उसने कीताडीह निवासी मुस्कान उर्फ पूजा से पारडीह काली मंदिर में शादी की. पूजा और सूरज दोनों के परिजनों को शादी मंजूर नहीं थी. इसके बाद पूजा कभी-कभी सूरज के घर आकर रहती थी. अधिकांश समय पूजा ने अपने मायके में रहती. सूरज की मां बेबी गांगुली ने बताया कि कुछ दिनों से सूरज व पूजा समतानगर से मकान खाली कर जवाहरनगर रोड नंबर 14 (संत कुटिया गुरुद्व़ारा के बगल में) जोगिंदर सिंह के घर किराये पर रहने लगे. एक सप्ताह पूर्व पूजा घर आयी थी.
सोमवार को सूरज पूजा को छोड़ने ससुराल कीताडीह गया. कीताडीह में देर रात सूरज खाना खाकर अपने घर लौटा. मंगलवार की सुबह सूरज का शरीर ठंडा होने लगा और कुछ देरी के बाद उसकी मौत हो गयी. मां ने आरोप लगाया है कि पूजा के घर वालों ने उसके बेटे को खाना में जहर मिलाकर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.