जमशेदपुर: टाटा स्टील के एनएस ग्रेड के कर्मचारी भी अब एनआइटी में दी जाने वाली ट्रेनिंग के लिए आवेदन दे सकते हैं. कंपनी द्वारा एनआइटी में तीन साल की ट्रेनिंग (गैर आवासीय) दिलायी जाती है.
इसमें अब तक सिर्फ एक्स ट्रेड अप्रेंटिस को ही दाखिला मिलता था. मंगलवार को चीफ कैपेबिलिटी डेवलपमेंट संदीप धीर के हस्ताक्षर से एक सुधार सकरुलर जारी किया गया. इसमें बताया गया है कि एक जुलाई को जारी विज्ञापन में कहा गया था कि कम से कम छह साल तक कंपनी में काम करने वाले पूर्व ट्रेड अप्रेंटिस कर्मी ही एनआइटी में ट्रेनिंग के लिए आवेदन दे सकते हैं.
इसमें बदलाव किया गया है. अब चार साल तक कंपनी में काम करने वाले अस्थायी व ट्रेनिंग प्राप्त कर्मचारी, नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेड के अलावा ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट पास कर्मचारी भी आवेदन दे सकते हैं. ऐसे में एनएस 4 ग्रेड के कर्मचारी आसानी से आवेदन दे सकते हैं. इसको लेकर यूनियन की ओर से प्रयास किया गया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया.