– आनंदमिश्र –
एलबीएसएम कॉलेज : 287 जनजातीय विद्यार्थियों को मिली सेना व सुरक्षा बलों में नौकरी
जमशेदपुर : पढ़ाई के साथ–साथ सह शैक्षणिक गतिविधियां भी कैरियर संवारने का माध्यम बनती हैं. करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने यह साबित कर दिखाया है. कॉलेज में वर्ष 2000 में एनसीसी इकाई की स्थापना हुई.
तब से अब तक 347 कैडेट सेना और विभिन्न सुरक्षा बलों में नौकरी पा चुके हैं. परिश्रम व लगन के आधार पर एनसीसी में उन्होंने जो उपलब्धियां अजिर्त की, उसके प्रमाण पत्र नौकरी दिलाने में सहायक साबित हुए.
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि एनसीसी प्रमाण पत्र के आधार पर कॉलेज के इतने विद्यार्थियों को नौकरी मिली है, जिनमें छात्राएं भी शामिल हैं. सेना, विभिन्न सुरक्षा बल और विभिन्न कॉरपोरेट घरानों में सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत 287 विद्यार्थी जनजातीय समुदाय से हैं. कॉलेज व इस समुदाय के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.