डीसी–एसएसपी सहित सभी वरीय अधिकारी थे मौजूद, तीन पकड़ाये
जमशेदपुर : उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी रिचर्ड लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस एवं जिला प्रशासन का पूरा महकमा शराब दुकानों के बगल में, सड़क किनारे और होटलों में शराब पीने वालों की जांच करने निकला.
इस दौरान सिंह होटल के पीछे शराब पी रहे एक युवक को तथा बर्मामाइंस बीओसी में शराब दुकान के पीछे शराब पी रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. शनिवार की शाम पौने आठ बजे डीसी–एसएसपी के नेतृत्व में जांच दल निकला. जुगसलाई फाटक चौक के पास शराब दुकान में जाकर जांच की गयी.
वहां से जांच दल स्टेशन गोलचक्कर पहुंचा और सिंह होटल के अंदर जाकर जांच की. स्टेशन गोलचक्कर से बर्मामाइंस बीओसी के पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में पहुंचा. शराब दुकान के पीछे शराब पी रहे दो लोगों को पकड़ा गया. इस दौरान एडीएम ने दुकानदार के लाइसेंस की जांच की.
बर्मामाइंस से जांच दल आरडी टाटा गोलचक्कर होते हुए गोलमुरी पहुंचा और शराब दुकान की जांच की. वहां से एग्रिको चौक में पहुंच कर शराब पीने वालों की जांच की गयी. भुइयांडीह और बस स्टैंड में जाकर जांच की गयी. बस स्टैंड में खड़ी बसों में भी शराब पीने वालों की खोज की गयी.
जांच दल ने मानगो चौक स्थित शराब दुकान में जाकर जांच की. जांच से सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों में खलबली मच गयी. अधिकारियों द्वारा शराब पिलाने वाले दुकानदारों को फटकार भी लगायी गयी और लाइसेंस की जांच की गयी.
चार–पांच शराब दुकानों की जांच के बाद लगभग पौने दस बजे जांच दल मानगो चौक से लौट गया. तीन लोगों को अधिकृत तौर पर गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है.