19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मल महतो का सपना था बृहत झारखंड : चंपई

जमशेदपुर: शहीद निर्मल महतो ने बृहत झारखंड का सपना देखा था, जिसे पूरा करना हर झारखंडी का अधिकार है. इसे लेकर झामुमो नयी रणनीति बनायेगा और उस पर काम किया जायेगा. बृहत झारखंड ही शहीद निर्मल महतो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. ये बातें परिवहन और खाद्य आपूर्ति मंत्री चंपई सोरेन ने कहीं. वे गुरुवार को […]

जमशेदपुर: शहीद निर्मल महतो ने बृहत झारखंड का सपना देखा था, जिसे पूरा करना हर झारखंडी का अधिकार है. इसे लेकर झामुमो नयी रणनीति बनायेगा और उस पर काम किया जायेगा. बृहत झारखंड ही शहीद निर्मल महतो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. ये बातें परिवहन और खाद्य आपूर्ति मंत्री चंपई सोरेन ने कहीं. वे गुरुवार को शहीद निर्मल महतो के 26वें शहादत दिवस पर चमरिया गेस्ट हाउस के सामने आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे.

झामुमो उपाध्यक्ष सुधीर महतो ने कहा कि झारखंड का विकास नहीं होना, शहीद निर्मल महतो को सम्मान नहीं मिलना, किसी आंदोलनकारी परिवार को सम्मान प्राप्त नहीं होने के पीछे कमोबेश हम सभी दोषी हैं. शहीद निर्मल महतो का सपना था कि बृहत झारखंड का निर्माण हो, उस पर अब एक होकर काम करना होगा. विभिन्न दलों के नेता पहुंचेत्न विभिन्न दलों के नेताओं ने चमरिया गेस्ट हाउस स्थित शहीद निर्मल महतो के शहादत स्थल पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. 11.45 बजे दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि
विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, सुमन महतो, विद्युत वरण महतो, रामदास सोरेन, राजू गिरी, लालटू महतो, गुलरेज खान, राजीव महतो काबलू, दुलाल भुइयां, सूर्य सिंह बेसरा, हाजी फिरोज खान, महावीर मुमरू, रोड़ेया सोरेन, बाबर खान, देवजीत मुखर्जी, सुनील महतो, रमेश हांसदा, मोहन कर्मकार, शेख बदरुद्दीन, श्यामल रंजन, नीता, आस्तिक महतो, आनंद बिहारी दुबे, रामाश्रय प्रसाद, राधे यादव, बलदेव भुइयां, प्रमोद लाल, केएन ठाकुर, निमाई मंडल, खोगेन महतो, झरना पाल, मतलूव अनवर खान, बाबूलाल, राज लकड़ा, बाल्ही मार्डी, आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें