Advertisement
टाटा स्टील के भरोसे जिला प्रशासन
जमशेदपुर: टाटा स्टील प्रबंधन के भरोसे जिले के उपायुक्त के स्तर पर चुनाव कराने की तैयारी की गयी है. निर्वाचन क्षेत्र को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई है. इसको लेकर मैनेजमेंट के स्तर पर एक टीम गठित की गयी है. एचआर विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि चुनाव के लिए निर्वाचन क्षेत्र कैसे […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील प्रबंधन के भरोसे जिले के उपायुक्त के स्तर पर चुनाव कराने की तैयारी की गयी है. निर्वाचन क्षेत्र को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई है. इसको लेकर मैनेजमेंट के स्तर पर एक टीम गठित की गयी है. एचआर विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि चुनाव के लिए निर्वाचन क्षेत्र कैसे बनना है और कितने पदाधिकारी लगेंगे, चुनाव कहां कराया जायेगा इसको लेकर सारा कुछ तय किया जायेगा. मैनेजमेंट के अधिकारियों से एडीसी समेत तमाम अधिकारी संपर्क साधे हुए हैं.
आज टाटा स्टील का दौरा कर सकते हैं अधिकारी
जिला प्रशासन की ओर से चुनाव कराने के लिए नियुक्त अधिकारियों की टीम बुधवार को टाटा स्टील कंपनी परिसर जा सकती है. वहां विभिन्न विभागों और सेक्शन का दौरा करेंगे तथा स्थिति का आकलन करेंगे ताकि पारदर्शी तरीके से चुनाव कराया जा सके तथा हर वर्ग और सेक्शन को सबका प्रतिनिधित्व मिल सके.
टाटा स्टील प्रबंधन ने प्रशासन को सौंपी एमओआर सूची
टाटा स्टील ने जिला प्रशासन को टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव के लिए मैन ऑन रोल (एमओआर) सूची निर्वाची पदाधिकारी सह एडीसी सुनील कुमार को मंगलवार की शाम सौंप दी. एमओआर सूची की प्रति मिलने के बाद मतदाता क्षेत्र के निर्धारण का कार्य होगा. सूची में विभागवार कर्मचारियों की संख्या है. इस सूची में वैसे कर्मचारी भी शामिल हैं, जो यूनियन के सदस्य नहीं हैं. साथ ही यूनियन प्रतिनिधियों के 2012 के चुनाव के निर्वाचन क्षेत्र का ब्योरा भी शामिल है. ताकि क्षेत्र निर्धारण करने में चुनाव पदाधिकारियों को आसानी हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement