चारुदत्ता मामला : टाटा संस की जांच कमेटी पहुंची
जमशेदपुर : टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के पूर्व चीफ चारुदत्ता देशपांडे की मौत और उन्हें प्रताड़ित किये जाने के आरोपों की जांच करने के लिए टाटा संस की हाई लेवल जांच कमेटी जमशेदपुर पहुंची. यहां पहुंचने के बाद कमेटी ने पांच लोगों से पूछताछ की है.
इस दौरान टाटा स्टील के वीपी स्तर के दो व हेड स्तर के दो अधिकारियों से पूछताछ की गयी है. देशपांडे के कार्यालय में सचिव रहे अधिकारी से भी पूछताछ की गयी. डायरेक्टर्स बंगले में जांच टीम में शामिल सभी अधिकारी ठहरे हैं.
गौरतलब है कि मुंबई प्रेस क्लब की ओर से की गयी शिकायतों के आधार पर रतन टाटा और टाटा संस के चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने इस जांच टीम का गठन किया है. डायरेक्टर इशात हुसैन को इसका संयोजक बनाया गया है और उसमें टाटा संस के चीफ एथिक्स अफसर मुकुंद हंजन, टाटा संस के चीफ एचआर अफसर एनएस राजन और टाटा ग्रुप के जेनरल काउंसिल भरत वसानी को शामिल किया गया है. इस टीम को दो माह में अपनी रिपोर्ट सौंपनी है. जांच शुरू होने के पहले टाटा संस के चेयरमैन ने जांच दल में टाटा ग्रुप के नवनियुक्त निदेशक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन ओपी भट्ट को भी इसमें शामिल किया.
शनिवार को सुबह करीब 10 बजे जांच टीम सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंची. यहां कंपनी के प्रबंध निदेशक के चीफ एक्जिक्यूटिव फरजान हिरजी ने सभी का स्वागत किया. जांच टीम में शामिल लोग सीधे डायरेक्टर्स बंगला पहुंचे.
एक घंटे के बाद पूछताछ का सिलसिला शुरू किया. इससे पूर्व इस जांच दल ने मुंबई में एडफैक्टर्स पीआर के एमडी राजेश चतुर्वेदी, पीआर एक्जिक्यूटिव विंदा वालावालकर और फोर्ब्स इंडिया में टाटा स्टील पर आलेख लिखने वाले प्रिंस मैथ्यू का बयान दर्ज किया है.