उप मुख्य संवाददाता,चंडीगढ़ में आयोजित बीओबी एमसी राइडर मेनिया में हिस्सा लेकर रॉयल किंग जमशेदपुर बुलेट क्लब की दस सदस्यीय टीम लौट आयी है. राइडर मेनिया में पूरे भारत के करीब 1800 से अधिक सदस्यों ने खुद डिजाइन किये बुलेट के साथ हिस्सा लिया. हर किसी के बुलेट में कुछ-न-कुछ बात अलग थी, जो आकर्षण का केंद्र बन रही थी. चंडीगढ़ में राइडर मेनिया के दौरान कई तरह के इवेंट हुए. जमशेदपुर क्लब का नेतृत्व कर रहे सुखबीर सिंह राजा ने बताया कि राइडर मेनिया जमशेदपुर में आयोजित किया जायें, इसको लेकर गंभीर प्रयास चल रहा है. 2016 का राइडर मेनिया नागपुर में प्रस्तावित है. आशा की जा रही है कि नागपुर में सभी के जुटने पर जमशेदपुर के बारे में अंतिम रिपोर्ट पेश की जायेगी. जमशेदपुर की टीम अपने-अपने बुलेट चलाकर 19 जनवरी को रवाना हुई थी. 20 को दिल्ली में हॉल्ट के बाद 22 को टीम चंडीगढ़ पहुची. जमशेदपुर टीम द्वारा चलाये जा रहे रोड सेफ्टी अभियान, सेव गर्ल्स, नशा मुक्ति अभियान और चैरेटी कार्यक्रमों की अन्य राइडर क्लब ने सराहना की. सुखबीर ने बताया कि बुलेट क्लब लगातार लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक कर रहा है. शिवरात्रि के मौके पर रॉयल किंग जमशेदपुर बुलेट क्लब के सदस्य दलमा ट्रैकिंग पर जायेंगे. अपने-अपने बुलेट चलाकर करीब 25 से अधिक सदस्य जायेंगे. दलमा ट्रैकिंग अभियान का मुख्य विषय पर्यावरण की रक्षा करना और उसे बेहतर बनाने के लिए लोगों को जागरुक करना है. क्लब के संदीप सहानी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी सिटी राइड का आयोजन कर सड़क सुरक्षा व ट्रॉफिक नियमों के बारे में लोगों को जागरुक किया गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
राइडर मेनिया से लौटा रॉयल किंग जमशेदपुर बुलेट क्लब (4 बुलेट 1, 4 बुलेट 2)
उप मुख्य संवाददाता,चंडीगढ़ में आयोजित बीओबी एमसी राइडर मेनिया में हिस्सा लेकर रॉयल किंग जमशेदपुर बुलेट क्लब की दस सदस्यीय टीम लौट आयी है. राइडर मेनिया में पूरे भारत के करीब 1800 से अधिक सदस्यों ने खुद डिजाइन किये बुलेट के साथ हिस्सा लिया. हर किसी के बुलेट में कुछ-न-कुछ बात अलग थी, जो आकर्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement