वरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्टेट बार काउंसिल के को चेयरमैन सह जमशेदपुर प्रभारी राम सुभग सिंह शनिवार को जमशेदपुर कोर्ट पहुंचे. उन्होंने जिला जज से मुलाकात की, इसके बाद बार भवन में जाकर अधिवक्ताओं से भेंट की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. अघिवक्ताओं ने उनके समक्ष बार एसोसिएशन द्वारा भरवाये जा रहे आवेदन (प्रैक्टिस व नन प्रैक्टिस से संबंधित) से संबंधित बातों को रखा. श्री सिंह ने कहा कि स्टेट बार काउंसिल की तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में 25 हजार अधिवक्ता हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन है और लगभग 10 हजार ऐसे अधिवक्ता हैं जिनका रजिस्ट्रेशन दूसरे राज्य से है. उन्हें झारखंड राज्य से रजिस्ट्रेशन देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. श्री सिंह ने टेल्को में छेड़खानी व मारपीट मामले के आरोप में कैदी वार्ड में इलाजरत अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह से भी मुलाकात कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. इससे पूर्व जमशेदपुर कोर्ट पहुंचने पर को-चेयरमैन का स्वागत अधिवक्ता रंजनधारी सिंह, अजय कुमार, संजीव कुमार, संजीव रंजन बरियार, कुमारी ममता सिंह, नीरज सिंह, राजेश श्रीवास्तव ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्टेट बार काउंसिल के को चेयरमैन शहर पहुंचे, अधिवक्ताओं से मिले (ऋषि-16)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्टेट बार काउंसिल के को चेयरमैन सह जमशेदपुर प्रभारी राम सुभग सिंह शनिवार को जमशेदपुर कोर्ट पहुंचे. उन्होंने जिला जज से मुलाकात की, इसके बाद बार भवन में जाकर अधिवक्ताओं से भेंट की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. अघिवक्ताओं ने उनके समक्ष बार एसोसिएशन द्वारा भरवाये जा रहे आवेदन (प्रैक्टिस व नन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement