– दहेज मुक्त मिथिला पत्रिका का लोकार्पण संवाददाता, जमशेदपुर देश- विदेश के मैथिली भाषियों को एकजुट होकर अपनी पहचान, भाषा एवं संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य करना होगा. उक्त बातें दहेज मुक्त मिथिला के अंतरराष्ट्रीय संयोजक प्रवीण कुमार चौधरी ने कही. वे रविवार को मिथिला सांस्कृतिक परिषद के गोलमुरी स्थित कार्यालय में झारखंड, बिहार के विकास में मैथिली भाषियों के योगदान पर परिचर्चा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रवासी मैथिली के बल पर अलग राज्य का गठन हो सकता है. उन्होंने दहेज रूपी जीन को मिथिला से हटाने की बात कहते हुए समाज के लोगों को आगे आने का आह्वान किया. इससे पूर्व नेपाल से आये दहेज मुक्त मिथिला के अंतरराष्ट्रीय संयोजक प्रवीण कुमार चौधरी, वैद्य ओपी महतो, पत्रकार अवधेश झा, जितेंद्र ठाकुर, प्रो. उदय शंकर मिश्र, शियाराम झा सरस, अमरेंद्र कुमार झा का परिषद कार्यालय में फूल- मालाओं से स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मण झा, संचालन अशोक अविचल, स्वत्तिवाचन पंडित डॉ सुधानंद झा, स्वागत भाषण महासचिव ललन चौधरी और अंत में धन्यवाद ज्ञापन आकाश चंद्र मिश्र ने किया. परिचर्चा में डॉ रवींद्र कुमार चौधरी, प्रो. ममता झा, प्रो. मित्रेश्वर, अमलेश झा, सरोज कुमार मिश्र एवं मैथिली पत्र- पत्रिका पर शिवकुमार झा टिल्लू ने अपने विचार रखे. इस मौके पर अतिथियों ने दहेज मुक्त मिथिला पत्रिका का लोकार्पण किया. इस मौके पर रांची से आये गीतकार शियाराम झा सरस ने मैथिली अभियानी गीत से मैथिलीजनों को खूब झूमाया.
BREAKING NEWS
Advertisement
दहेज मुक्त मिथिला के लिए एकजुटता जरूरी फोटो दुबेजी 4
– दहेज मुक्त मिथिला पत्रिका का लोकार्पण संवाददाता, जमशेदपुर देश- विदेश के मैथिली भाषियों को एकजुट होकर अपनी पहचान, भाषा एवं संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य करना होगा. उक्त बातें दहेज मुक्त मिथिला के अंतरराष्ट्रीय संयोजक प्रवीण कुमार चौधरी ने कही. वे रविवार को मिथिला सांस्कृतिक परिषद के गोलमुरी स्थित कार्यालय में झारखंड, बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement