बताया जाता है कि गणपति झा सात जनवरी को घर में ताला बंद कर बेंगलुरु में अपने बेटा से मिलने गये हुए थे. 13 जनवरी की रात वह यशवंतपुर ट्रेन से वापस लौटे. इसके बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई.
Advertisement
घर में ताला बंद कर बेटे के पास गये थे बेंगलुरु, टिस्को कर्मी के घर से 1.5 लाख की चोरी
जमशेदपुर: कदमा बीएच एरिया स्थित क्वार्टर नंबर 96 में निवासी गणपति झा के घर का ताला तोड़कर करीब 1.50 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ली गयी. श्री झा टाटा स्टील के सेंटर प्लांट में काम करते हैं. इसकी सूचना कदमा पुलिस को दी गयी है. सूचना देने के 16 घंटे बाद पुलिस ने घटना […]
जमशेदपुर: कदमा बीएच एरिया स्थित क्वार्टर नंबर 96 में निवासी गणपति झा के घर का ताला तोड़कर करीब 1.50 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ली गयी. श्री झा टाटा स्टील के सेंटर प्लांट में काम करते हैं. इसकी सूचना कदमा पुलिस को दी गयी है. सूचना देने के 16 घंटे बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.
बाउंड्रीवाल कूदकर अंदर घुसे चोर. श्री झा ने बताया कि उनका बेटा सुनील झा बेंगलुरु में काम करता है. वे पत्नी ललिता देवी के साथ बेटा से मिलने गये थे. बीती रात वह लौटे. चोर बाउंड्री वाल कूदकर अंदर घुसे थे. मेनगेट में ताला लगा हुआ था. घर के अंदर जाने वाला ग्रिल का ताला टूटा था. ताला बगल दीवार में रखा था. कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी से सोने की चेन, कान की बाली, सोने की एक अंगूठी, पायल तथा दो चांदी का सिक्का चोरी कर ले गये. तीन तोला सोना के जेवर चोरी हुई है. उन्होंने देर रात इसकी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस दूसरे दिन दोपहर तक उनके घर नहीं आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement