|डीएवी पटेल नगर में फीस वृद्धि का मामला
जमशेदपुरः डीएवी पटेल नगर स्कूल में री एडमिशन और फीस वृद्धि के खिलाफ अभिभावकों ने शुक्रवार से आंदोलन की शुरुआत की.
अभिभावक सुबह 6 बजे से ही स्कूल गेट के सामने अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. भूख हड़ताल करने वालों में सीमा पांडेय, मंदीप तिवारी, भारती मजूमदार, डॉ उमेश कुमार, रेवा साहू, शंकर राव, हेमंत साहू, नवनीत दूबे, मंजू अग्रवाल, पिंकी और कैलाश सेनापति शामिल हैं. पहले दिन ना ही जिला प्रशासन की ओर से कोई धरना स्थल पर पहुंचा और ना ही स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई बात की गयी. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने एक दिन पहले ही वार्ता में साफ कर दिया था कि वे अपने स्टैंड पर कायम हैं. स्कूल में री एडमिशन के साथ ही फीस वृद्धि के रूप में लिया गया शुल्क वापस नहीं होगा.