19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन के बाद भी कोहिनूर कंपनी के कामगारों को नहीं मिला वेतन, धरना पर बैठे

चांडिल. चौका थाना क्षेत्र के खुंचीडीह में स्थित कोहिनूर कंपनी के कामगारों को आश्वासन के बाद भी सोमवार को बकाया वेतन नहीं मिला़ कंपनी प्रबंधन की ओर से वेतन मिलने के आश्वासन के बाद सोमवार को सैकड़ों कामगार कंपनी परिसर पहुंचे़ वेतन भुगतान की तिथि तय रहने के कारण सोमवार को कारखाना निरीक्षक भरत भूषण […]

चांडिल. चौका थाना क्षेत्र के खुंचीडीह में स्थित कोहिनूर कंपनी के कामगारों को आश्वासन के बाद भी सोमवार को बकाया वेतन नहीं मिला़ कंपनी प्रबंधन की ओर से वेतन मिलने के आश्वासन के बाद सोमवार को सैकड़ों कामगार कंपनी परिसर पहुंचे़ वेतन भुगतान की तिथि तय रहने के कारण सोमवार को कारखाना निरीक्षक भरत भूषण प्रसाद, श्रम अधीक्षक रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप भगत और चौका पुलिस भी कंपनी पहुंचे थे़ सोमवार को कंपनी प्रबंधन की ओर से एचआर मैनेजर नरेंद्र बैंगानी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे़ प्रबंधन ने 17 जनवरी वेतन देने के लिए अगली तारीख रखते हुए कहा कि प्रबंधन आज सभी को पूरा वेतन नहीं दे सकती है़ बार-बार तिथि तय कर वेतन नहीं देने से आक्रोशित कामगारों ने कंपनी गेट के समक्ष वेतन भुगतान होने तक बैठे रहने का निर्णय लेते हुए धरना पर बैठ गये़इस संबंध में कंपनी के एचआर मैनेजर नरेंद्र बैंगानी ने कहा कि कंपनी प्रबंधन की ओर से मजदूरों का वेतन भुगतान किया जा रहा है़ सोमवार को भी वेतन भुगतान किया जाना था़ मजदूर अपने बकाया का एक मुश्त राशि मांग रहे हैं और प्रबंधन किस्त में भुगतान कर रही है़ उन्होंने कहा कि मजदूर कंपनी के सभी पदाधिकारियों को वेतन भुगतान होने तक बंधक बनाये रखने की बात कह रहे हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें