जमशेदपुर: आरके अग्रवाल की आय से अधिक संपत्ति और राज्यसभा चुनाव के दिन पकड़े गये 2.15 करोड़ रुपये की राशि को लेकर आयकर विभाग सीबीआइ की मदद लेगा.
इस मामले को सेंट्रल विंग में भेज दिया गया है. इसके बाद इस मामले के दोषी सुधांशु त्रिपाठी, सौमित्र शाह, प्रकाश खेमानी, भरत शाह समेत अन्य लोगों को नोटिस भेजा है. इस नोटिस के आलोक में सबको अपना जवाब दाखिल करना है. नोटिस के बाद कुछ लोगों ने नोटिस का जवाब भी दे दिया है.
सुधांशु त्रिपाठी से पूछताछ
इस मामले में जिनके पास से पैसे बरामद किये गये थे, उसका नाम सुधांशु त्रिपाठी है. सेंट्रल विंग को त्रिपाठी ने बताया कि पैसा सौमित्र शाह का था, जिसको रांची पहुंचाने के लिए कहा गया था. पैसा कहां और किसको मिलता, यह उसे बताया नहीं गया था. सौमित्र शाह और सुधांशु त्रिपाठी के बयान मेल खा रहे हैं.