20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकलांगों के लिए मेरिट तय

जमशेदपुर: राज्य में प्राथमिक शिक्षक बहाली का रास्ता साफ होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा मेरिट लिस्ट को फाइनल किया जा रहा है. इस मेरिट लिस्ट में विकलांगों को भी शामिल किया जाना अनिवार्य किया गया है. सरकार का आदेश है कि कुल आंकड़े का दो फीसदी हिस्सा विकलांगों के लिए आरक्षित किया जाये. इसके […]

जमशेदपुर: राज्य में प्राथमिक शिक्षक बहाली का रास्ता साफ होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा मेरिट लिस्ट को फाइनल किया जा रहा है. इस मेरिट लिस्ट में विकलांगों को भी शामिल किया जाना अनिवार्य किया गया है. सरकार का आदेश है कि कुल आंकड़े का दो फीसदी हिस्सा विकलांगों के लिए आरक्षित किया जाये. इसके साथ ही विकलांगों के लिए विशेष रूप से एक फामरूला बनाया गया है. इसी फामरूले के आधार पर विकलांगों को बहाल किया जायेगा.
खाली रखी जायेगी सीट
जिस कैटेगरी के लिए सीटें आरक्षित रहेगी अगर उस कैटेगरी के विकलांग जिला शिक्षा विभाग को नहीं मिलते हैं तो उस सीट को खाली रखा जायेगा. उस सीट के स्थान पर सामान्य उम्मीदवार को नहीं बहाल किया जा सकता है. हालांकि बताया गया कि उस सीट के स्थान पर दूसरी कैटेगरी के विकलांग को अनुमति लेकर बहाल किया जा सकता है. लेकिन उपायुक्त के आदेश के बाद ही यह संभव है.
विकलांगों की सूची को किया जा रहा है फाइनल
जिले में सामान्य सीटों के लिए कुल 803 पद हैं, जबकि उर्दू शिक्षकों के लिए कुल 398 सीटें हैं.
इस सीट में विकलांग शिक्षकों को भी स्थान दिया जा रहा है. जिले में जितने भी आवेदन किये गये हैं, सारे आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद विकलांगों की एक सूची तैयार की जा रही है. इस सूची के आधार पर ही मेरिट लिस्ट को फाइनल किया जा रहा है.
क्या है विकलांगों के लिए फॉमरूला
जिले में जो मेरिट लिस्ट तैयार किया जा रहा है, इसमें विकलांग कैटेगरी में सबसे पहला स्थान नेत्रहीन का है. 1 से 33 तक के मेरिट लिस्ट में एक नेत्रहीन को शामिल किया है. 3 से लेकर 67 तक के लिस्ट में एक मूक बधिर को जबकि 68 से लेकर 100 तक की सूची में एक ऑर्थोपेडिक विकलांग को स्थान दिया जाना है.
मेधा सूची तैयार करने में जुटा विभाग: जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि सूची लगभग तैयार है. इसे क्रॉस चेक भी किया जाना है. सूची तैयार कर उपायुक्त से समक्ष प्रस्तुत की जायेगी. स्वीकृति मिलने के बाद सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर जारी की जायेगी.
शिक्षक बहाली में विकलांगों के लिए खास तौर पर जगह दी जा रही है. इसके लिए एक फामरूला तय किया गया है. जिसमें हर कैटेगरी को रखा गया है. खाली सीटों पर सामान्य उम्मीदवार को नहीं बहाल किया जायेगा.
इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें