जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा के नेतृत्व में गठित संविधान संशोधन कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें यूनियन चुनाव के दौरान होने वाले खर्चे को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्णय लिया गया. कमेटी सदस्यों ने कहा कि इसके लिए पहले ही निर्वाचन क्षेत्र तय कर लिये जायें. इस संबंध में शुक्रवार से बैठक होगी, जिसमें सभी निर्वाचन क्षेत्र तय किये जायेंगे.
वर्ष 2009 व 2012 के चुनाव में बने निर्वाचन क्षेत्र को आधार बना कर निर्वाचन क्षेत्र तय किये जायेंगे. जरूरत पड़ी तो निर्वाचन क्षेत्र या कमेटी मेंबरों की संख्या बढ़ायी जायेगी. इसे बाद में कमेटी मीटिंग में प्रस्तुत कर हाउस की मंजूरी ली जायेगी और फिर आमसभा (एजीएम) में पास कराया जायेगा. यह आगामी चुनाव के वक्त ही होगा.
इसके अलावा आंशिक बदलाव करते हुए कार्यकाल तीन साल का किया जाना है और कई नये प्रस्ताव लाये जायेंगे, जिसके आधार पर बातचीत होगी. हालांकि, इस संबंध में यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह से स्वीकृति नहीं ली गयी है. जानकारी के मुताबिक आज की बैठक के बाद अध्यक्ष के पास यह रिपोर्ट रखी जायेगी. उसके बाद ही कोई कदम उठाया जायेगा.