आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडो आस्ट्रेलियन होज मैनुफैरिंग प्रा लि यूनिट तीन के कामगारों ने झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के बैनर तले वेतन भुगतान की मांग को लेकर कंपनी गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. इस मौके पर यूनियन के अचिंतो मंडल ने कहा कि कंपनी प्रबंधन द्वारा कंपनी के कामगारों को अक्तूबर व नवंबर माह के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, जिसके कारण कामगारों के सामने जीविकोपाजर्न की समस्या खड़ी हो गयी है.
साथ ही यूनियन द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी प्रबंधन द्वारा उसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. वेतन भुगतान को लेकर श्रम अधीक्षक व कारखाना निरीक्षक ने भी कंपनी प्रबंधन को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की अड़ियल रवैया के कारण मजदूरों में प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र की शांति भी प्रभावित हो सकती है. प्रदर्शन में काफी संख्या में पुरूष व महिला कामगार शामिल थे.
दो व तीन को कंपनी गेट के समक्ष धरना
यूनियन ने कागारों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है. जिसकी जानकारी यूनियन ने एसडीओ सरायकेला को भी दे दी है. उक्त जानकारी देते हुए यूनियन अध्यक्ष अचिंतो मंडल ने बताया कि दो व तीन जनवरी को कंपनी के यूनिट दो के समक्ष सभी कामगार सपरिवार धरना व प्रदर्शन करेंगे. चार जनवरी को सांकेतिक भूख हड़ताल व पांच जनवरी को चक्का जाम किया जायेगा.