बेनीपुरी साहित्य परिषद ने मनायी रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंतीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबेनीपुरी साहित्य परिषद की ओर से गुरुवार को साहित्यकार रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर पंडित मदन मोहन मालवीय को याद करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वस्थ जीवन की कामना की गयी. समारोह का आयोजन बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के सभागार में किया गया. मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त डॉ श्वेताभ सुमन ने समारोह की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि दबे-कुचले व पिछड़ वर्ग के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत है. यही साहित्यकार व समाजवादी राजनीतिज्ञ रामवृक्ष बेनीपुरी का सपना था. परिषद के अध्यक्ष हरिबल्लभ सिंह आरसी ने कहा कि बेनीपुरी, पंडित मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी तीनों साधारण परिवारों में पले, बढ़े. तीनों का ताल्लुक राजनीति के साथ-साथ साहित्य से भी रहा है. ये परिवर्तन के पक्षधर रहे हैं, लेकिन परिवर्तन नेताओं के बोलने से नहीं, बल्कि लेखक व कवियों की रचनाओं से संभव है. अत: आज लेखक व कवियों को पुरस्कार नहीं, परिवर्तन के लिए रचनाधर्म का निर्वाह करने की जरूरत है. अध्यक्षीय भाषण करते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय के हिंदी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष डॉ बालमुकुंद पैनाली ने भी तीनों महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डाला. आरंभ में परिषद के अशोक शुभदर्शी ने स्वागत भाषण किया. संचालन परिषद के महासचिव राजदेव सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन अरुंजय कुमार ने किया. समारोह में शहर के कई साहित्यकार, साहित्यप्रेमी व बुद्धिजीवी शामिल हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
दबे-कुचले लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना बेनीपुरी का सपना : डॉ श्वेताभ सुमन (फोटो : हैरी.)
बेनीपुरी साहित्य परिषद ने मनायी रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंतीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबेनीपुरी साहित्य परिषद की ओर से गुरुवार को साहित्यकार रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर पंडित मदन मोहन मालवीय को याद करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वस्थ जीवन की कामना की गयी. समारोह का आयोजन बिष्टुपुर स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement