देवघर : देर शाम खिजुरिया स्थित शिवधारा वाटर प्लांट के समीप बम विस्फोट के हमले में ढाबा मालिक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना में ढाबा मालिक मोतीलाल खवाड़े व उनके सहयोगी पंचा ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे व स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये. जहां उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन से सूचना पाकर पहले नगर थाना प्रभारी केके साहु सदल–बल पहुंचे व पूछताछ की. मोतीलाल खवाड़े मंदिर के समीप के रहने वाले बताये जाते हैं. जबकि पंचा व अन्य का घर खिजुरिया के समीप बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
एसडीपीओ ने की पूछताछ
इस बीच एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी भी अस्पताल पहुंचे व घायल मोतीलाल से पूछताछ की. इस क्रम में मोतीलाल ने बताया कि, वह रोज की तरह शाम छह से 6.30 बजे के बीच घर से निकल कर कोठिया स्थित अपने ढाबा की ओर जा रहे थे.
इसी बीच खिजुरिया–गिधनी के बीच शिवधारा वाटर प्लांट के पास रूके. जहां पहले से गंगेश राय, पंचा ठाकुर, विरेंद्र मोदी, शंभू चौधरी, भोला सिंह बातचीत कर रहे थे. वे भी वहां रूके व उन सभी के साथ बैठकर बातचीत में मशगूल हो गये. थोड़ी ही देर में अचानक बम फटने की आवाज सुनायी दी.
इस घटना में उनके अलावा पंचा ठाकुर को चोट लगी थी. जब तक कुछ समझ पाते तब तक बम फेंकने वाला भागने लगा. मोतीलाल व गंगेश लपक कर उसके पीछे दौड़ गये. थोड़ी दूर गये ही थे कि उनमें से दो पलटा कमर से हथियार (पिस्टल) निकाल लिया.
यह नजारा देखते ही गंगेश ने झट से मोतीलाल को पकड़ कर दीवार के पीछे खींच लिया. अंधेरा होने के कारण वे लोग देख नहीं पाये. बाद में वे भाग खड़े हुये. मोतीलाल ने उनमें से एक का नाम होली पासी, दूसरे का नाम पप्पु चौधरी सहित अज्ञात दो लोगों के रूप में पहचान की. अस्पताल से ही एसडीपीओ ने मोहनपुर व जसीडीह थानेदार को आवश्यक निर्देश दिये.
जमीन विवाद का मामला
जानकार बताते हैं कि, यह पूरी तरह से ठेकेदारी व जमीन विवाद का मसला लगता है. क्योंकि डुमरिया के समीप घायलों में एक का काम चल रहा है. जो लोग प्लांट के समीप जुटेथे. उनमें से ज्यादातर लोग ठेकेदारी के पेशे से जुड़े हैं. घटना को अंजाम देने वाले में जिसका नाम सामने आ रहा है. वो जमीन के कारोबार से कहीं न कहीं जुड़ा हुआ है.