जमशेदपुर : मानगो में शनिवार की शाम को पुलिस ने अचानक सघन जांच अभियान चलाया जिसके कारण अफरा-तफरी मच गयी. अभियान से दो घंटे तक पुल सहित डिमना रोड पर जाम लग गया. हजारों वाहन फंस गये.
जाम में आम लोगों के अलावा एलिट अस्पताल जा रहे मरीज आनंद मंडल (50) का एंबुलेंस भी फंस गया. गुरुवार को भी पुलिस ने पूरे शहर में जांच अभियान चलाया था. शनिवार को भी मानगो सहित पूरे शहर में जांच अभियान चला.
चार पहिया वाहनों को रोक कर उनकी डिक्की तलाशने के साथ ही पूरे कार की जांच की गयी. कार से लोगों को उतार-उतार कर जांच की गयी जिसमें वक्त लग रहा था. इस कारण मानगो पुल में जाम लग गया.