जमशेदपुर: 1 जनवरी 2015 से डीबीटीएल (डायरेक्ट बनीफिट कैश ट्रांसफर) योजना के तहत रसोई गैस पर सब्सिडी की सेवा शुरू की जा रही है. इस सेवा का लाभ उठानेवाले ग्राहकों को आधार लिंक कराना होगा. अगर वे आधार लिंक नहीं कराते हैं तो उन्हें दो अलग-अलग फॉर्म भर कर जमा कराने होंगे. एक फॉर्म बैंक में, दूसरा गैस एजेंसी के कार्यालय में जमा होंगे.
आधार है या नहीं है, इसके लिए चार अलग-अलग फॉर्म पेट्रोलियम मंत्रलय द्वारा जारी किये हैं, इनमें से दो फॉर्म हर ग्राहक को भरने होंगे. जिनके पास आधार है, उन्हें एक फॉर्म बैंक में और दूसरा गैस एजेंसी के पास तथा जिनके पास आधार नहीं है, उन्हें सब्सिडी लेने के लिए एक फॉर्म बैंक में और दूसरा एजेंसी के पास जमा कराना होगा.
चारों फॉर्म गैस एजेंसी में उपलब्ध है. हर फॉर्म के नीचे पावती स्लिप (एकनॉलेजमेंट स्लिप) है, जिसे भर कर संबंधित पक्ष बैंक-डिस्ट्रीब्यूटर अपनी मुहर लगाकर उपभोक्ता को वापस करेगा. भविष्य में ग्राहक और डिस्ट्रीब्यूटर के बीच किसी भी वाद-विवाद पर यह स्लिप समाधान का काम करेगी. विस्तृत जानकारी के लिए ग्राहक सीधे डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
43 प्रतिशत लोग जुड़े आधार से
डीबीटीएल (डायरेक्ट बनीफिट कैश ट्रांसफर) योजना का लाभ हर किसी को मिले, इसको लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन गम्हरिया स्थित प्लांट में किया गया था. इस बैठक में चीफ एरिया मैनेजर उदय कुमार, सेल्स ऑफिसर आलोक शर्मा, सीनियर सेल्स मैनेजर एस आइंद, सीनियर प्लांट मैनेजर एनआर दास व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इसमें जानकारी दी गयी कि अब तक 43 प्रतिशत लोगों ने ही आधार कार्ड को डीबीटीएल से लिंकअप कराया है. 31 दिसंबर तक शत- प्रतिशत होगा यह संभव प्रतीत नहीं हो रहा है.
कहां बन रहा है आधार
बिष्टुपुर स्थित होटल बीएस पार्क प्लाजा के पास रिलायंस फुट के पास आरआर स्क्वायर के सेकेंड फ्लोर में आधार बनाये जाने काम किया जा रहा है. इस सेंटर के प्रभारी सुनील कुमार बख्शी (9835137928) हैं.