13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएन-रघुनाथ स्वार्थ में डूबे रहे : भगवान

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन में पीएन सिंह को अध्यक्ष पद तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एसएमडी के कमेटी मेंबर भगवान सिंह ने अब उनके खिलाफ ही मोरचा खोल दिया है. भगवान सिंह ने तीसरा मोरचा बना लिया है. उन्होंने एक बैठक बुलायी जिसमें काफी संख्या में कमेटी मेंबर मौजूद थे. बैठक में तय […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन में पीएन सिंह को अध्यक्ष पद तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एसएमडी के कमेटी मेंबर भगवान सिंह ने अब उनके खिलाफ ही मोरचा खोल दिया है.

भगवान सिंह ने तीसरा मोरचा बना लिया है. उन्होंने एक बैठक बुलायी जिसमें काफी संख्या में कमेटी मेंबर मौजूद थे. बैठक में तय हुआ कि तीसरा मोरचा को लोकप्रिय बनाया जायेगा. रघुनाथ पांडेय और पीएन सिंह खेमे पर कटाक्ष करते हुए बताया गया कि दोनों इतने स्वार्थ में डूबे हैं कि जब तक सत्ता में रहे, जितना हो सका कर्मचारी हितों पर हमला किया. अब रिटायरमेंट के बाद भी अध्यक्ष की कुर्सी पर चिपके रहने के लिए हर काम करने को तैयार है. जहां एक ओर रघुनाथ पांडेय ने एनएस ग्रेड बनवाया. डीए के प्रारुप में बदलाव कराया. वहीं पीएन सिंह ने बोनस में प्रॉफिट पर प्रतिशत की भागीदारी लेकर कर्मचारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे एरियर में बोनस नहीं मिलेगा. पीएन सिंह ने एनएस ग्रेड में डीए प्रति प्वाइंट राशि में बढ़ोतरी न करवाकर क्षति पहुंचायी है और इस मुद्दे पर संपर्क करने गये नये कर्मचारी सदस्यों के साथ पुराने कर्मचारी और कमेटी मेंबर तक को चाजर्शीट और सस्पेंड करवाया. कर्मचारी दोनों को अच्छी तरह से पहचान रहें हैं, बाहर का रास्ता भी दिखा चुके हैं और पुन: आने भी नहीं देंगे. क्योंकि हमारे बीच कई सक्षम सदस्य हैं, जो टाटा वर्कर्स यूनियन को सक्षम नेतृत्व दे सकते हैं.

बैठक में उपस्थित थे

प्रवीण पांडेय, गोपीचंद्र राम, सीएल सिंह, हरिओम, जेके झा, संजय सिंह, आरआर सिंह (एचएसएम), सुभाष, अजय कुमार सिंह, आरकेपी सिंह, सुनील सिंह, शमशाद अहमद, बीके सिंह, एके श्रीवास्तव, सरोज सिंह समेत 43 कमेटी मेंबर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें