जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन (एडमिन ब्लॉक) का 2.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कराया गया है. भवन निर्माण पूरा होने के बाद विश्वविद्यालय ने भवन का अधिग्रहण तो कर लिया, लेकिन अभिकर्ता को अभी 1 करोड़ 41.5 लाख रुपये का भुगतान नहीं हो सका है.
हालांकि इस भवन का निर्माण विश्वविद्यालय के आंतरिक स्त्रोत से कराया गया है, लेकिन प्रशासनिक भवन निर्माण की 50 प्रतिशत राशि का आवंटन मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) से नहीं मिला है.
इस कारण अभिकर्ता को भुगतान नहीं हुआ है. यह जानकारी विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ एससी महतो ने दी. . उन्होंने बताया कि इसे लेकर शनिवार को विश्वविद्यालय में बिल्डिंग कमेटी की मीटिंग प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी ब्रजेश तिवारी, वित्त अधिकारी सुधांशु कुमार, कुलसचिव डॉ एससी दाश, सीसीडीसी डॉ एससी महतो, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर, एचआरडी के अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता और विश्वविद्यालय के दो इंजीनियर शामिल हुए.