– अभिभावक संघ और छात्र के परिजन मिले जिला शिक्षा पदाधिकारी से – डीइओ ने प्रशासनिक कार्रवाई का दिया आश्वासन संवाददाता, जमशेदपुर डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में नौवीं का छात्र आयुष कुमार की केमेस्ट्री टीचर एके मंडल द्वारा पिटाई मामले में जमशेपुर अभिभावक संघ और छात्र के परिजनों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है. परिजन ने कहा है कि उनके बेटे के साथ गलत तरीके से ट्रीट किया गया है. इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोटें आयी हैं, जबकि अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के तहत किसी भी विद्यार्थी की पिटाई करना या फिर शारीरिक रूप से दंड देना कानूनी अपराध है. अभिभावक संघ ने आरटीइ के नियम के मुताबिक आरोपी टीचर पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. डीइओ को कहा कि स्कूल प्रबंधन ने अपने स्तर से कार्रवाई की बात कही है. डॉ उमेश कुमार ने सवाल किया कि क्या डीएवी स्कूल प्रबंधन सरकारी नियमों से ऊपर है कि वह अपने स्तर से कार्रवाई करेगा. फिलहाल इस मामले में डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मामले में प्रशासनिक रूप से जांच की जायेगी. स्कूल प्रबंधन को शो कॉज करने के साथ-साथ नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीएवी छात्र पिटाई मामले की डीइओ से शिकायत
– अभिभावक संघ और छात्र के परिजन मिले जिला शिक्षा पदाधिकारी से – डीइओ ने प्रशासनिक कार्रवाई का दिया आश्वासन संवाददाता, जमशेदपुर डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में नौवीं का छात्र आयुष कुमार की केमेस्ट्री टीचर एके मंडल द्वारा पिटाई मामले में जमशेपुर अभिभावक संघ और छात्र के परिजनों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से लिखित शिकायत की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement