जमशेदपुर: लोको रिक्रिएशन क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय पहाड़ी पूजा की मंगलवार को पूर्णाहुति हुई. इस अवसर पर भव्य समारोह के बीच मां पहाड़ी को विदाई दी गयी. आकर्षक झांकियों तथा जोरदार आतिशबाजी के साथ संपन्न हुई मां पहाड़ी की विदाई में हजारों लोग शामिल हुए. रात्रि लगभग 8:30 बजे मां की पंडाल से विदाई हुई, जिसके बाद झांकियों तथा पटाखों की गूंज के बीच भक्तों ने उन्हें वापस गोलपहाड़ी तक पहुंचाया.
वहां विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात उन्हें पुनस्र्थापित किया गया. इस दौरान लोको कॉलोनी से लेकर गोलपहाड़ी तक माता के दर्शन तथा उनका आशीर्वाद पाने वालों की भीड़ लगी रही. आठ बड़े वाहनों पर निकली झांकियों में पहले वाहन पर नर्तकों का दल, दूसरे वाहन पर शेर डांस लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. उसके पीछे तीसरे से लेकर आठवें वाहन तक पुराण कथाओं के पात्रों के रूप में सजे कलाकार उस काल का दृश्यों को जीवंत कर रहे थे. आयोजन को सफल बनाने में लोको रिक्रिएशन क्लब के अध्यक्ष बी केशव राव, महासचिव जी लक्ष्मण राव, कोषाध्यक्ष वी केशव राव समेत क्लब के सभी अधिकारियों सदस्यों एवं पूरी कॉलोनी के लोगों का अहम योगदान रहा
आतिशबाजी की रही धूम
मां पहाड़ी को गोलपहाड़ी तक पहुंचाने के लिए निकली शोभा यात्र में फैंसी आतिशबाजी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. तरह-तरह के पटाखों को आंध्र प्रदेश से आये कुशल विशेषज्ञों ने तैयार किया था. बारूद से तैयार सांप, जो रह-रहकर जहर उगलते दिख रहा था, ने लोगों को विशेष रूप से आकर्षित किया. दूसरी तरफ ओड़िशा से आये कारीगरों ने भी एक से बढ़कर एक पटाखे तैयार किये थे. एक तरफ लेजर फाउंटेन तो दूसरी तरफ विजुअल सिटी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसके अलावा पैराशूट रॉकेट भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा.
समापन समारोह में ये थे अतिथि
पहाड़ी पूजा के समापन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा मुख्य अतिथि थे. उनके अलावा जिला परिषद की उपाध्यक्ष अनीता देवी सम्मानित अतिथि जबकि जिला पार्षद राजकुमार सिंह, जिला झामुमो अध्यक्ष रमेश हांसदा तथा समाजसेवी सुनील अग्रवाल समारोह के विशिष्ट अतिथि थे. श्री मुंडा देर रात पहुंचे और मां पहाड़ी की पूजा अर्चना की.