प्रतिनिधि,चांडिल झारखंड विधान सभा चुनाव 2014 में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कुल 24 उम्मीदवार मैदान में है़ कोल्हान प्रमंडल के 14 विधान सभा क्षेत्रों में ईचागढ़ से सबसे अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में है़ ईचागढ़ से चुनाव लड़ने के लिए कुल 27 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया था जिनमें स्क्रूटनी के दौरान दो निर्दलीय उम्मीदवार गणेश चंद्र नायक और फुचु महतो का नामांकन रद्द कर दिया जबकि एक प्रत्याशी ललित महतो ने नामांकन वापस लेकर सविता महतो को समर्थन करने की घोषणा की़ नाम वापसी के बाद अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता ने उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया़ चुनाव में मतदान के लिए पहले राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवार उसके बाद गैर मान्यता प्राप्त निबंधित राजनैतिक दलों के प्रत्याशी और सबसे अंतिम में निर्दलीय प्रत्याशियों को उनके नाम के प्रथम अक्षर के अनुसार इस प्रकार रखा गया है़ईचागढ़ विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में है उम्मीदवारप्रत्याशीपार्टीचुनाव चिह्नअरविंद कुमार सिंहझाविमोकंघाराम विलास लोहराबसपाहाथीसविता महतोझामुमोतीर कमानसाधु चरण महतोभाजपाकमल फुलहिकिम चंद्र महतोकांग्रेसहाथआशुदेव महतोएसयुसीआई (सी)कांच का ग्लासजगन्नाथ महतोएआईएफबीशेरजयनाथ कुम्हारबीएसएसपीकप और प्लेटनिर्मल गोपएएनपीबैटरी टार्चरामेश्वर मंडलआमरा बंगालीमोमबत्तियांशैलेंद्र कुमार मैथीझापा (एन)फलो से युक्त टोकरीस्ीताराम सोनारसपासाईिकलआनंद गोपनिर्दलीयकैंचीचंदन कुमार गुप्तानिर्दलीयबाल्टी
BREAKING NEWS
Advertisement
विस चुनाव: कोल्हान में सबसे अधिक उम्मीदवार ईचागढ़ से
प्रतिनिधि,चांडिल झारखंड विधान सभा चुनाव 2014 में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कुल 24 उम्मीदवार मैदान में है़ कोल्हान प्रमंडल के 14 विधान सभा क्षेत्रों में ईचागढ़ से सबसे अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में है़ ईचागढ़ से चुनाव लड़ने के लिए कुल 27 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया था जिनमें स्क्रूटनी के दौरान दो निर्दलीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement