जमशेदपुर: गोलमुरी के चावल व्यवसायी विनोद अग्रवाल की हत्या के विरोध में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आहूत जमशेदपुर बंद स्वत: स्फूर्त रहा. शहर के सभी बाजार बंद रहे. कई स्थानों में बैंकों में भी कारोबार प्रभावित हुआ.
स्कूल-कॉलेज तो खुले रहे, लेकिन क्लास में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही. बंद के दौरान भाजपा, झाविमो, कांग्रेस, झामुमो के नेताओं ने सड़क पर निकल कर बंद का समर्थन किया. कई स्थानों पर व्यापारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की.
कई स्थानों पर तोड़फोड़ भी हुई. ऐसे कुछ स्थानों को छोड़ दें, तो बंद शांतिपूर्ण रहा और सफल भी. इस दौरान सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत तमाम व्यापारिक संगठनों के लोगों ने जुलूस निकाले और व्यावसायिक दुकानों और संस्थाओं को बंद कराया.
सांसद डॉ अजय कुमार के अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत कई नेताओं ने गिरफ्तारी दी. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुरेश सोंथालिया के नेतृत्व में व्यापारियों ने कई स्थानों पर बंद कराया और गिरफ्तारी दी.