13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर टिप्स – स्मृति शर्मा

नाम- स्मृति शर्मामाता-पिता – चंचल शर्मा व बी आर शर्मामार्क्स – 81 परसेंट रैंक- क्लास में टॉप स्कूल- वेली व्यू स्कूल अच्छा मार्क्स लाने के लिए हर सब्जेक्ट पर ध्यान देंइस समय मैं ओडि़शा में एक इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हूं. मैंने वेली व्यू स्कूल से बायो साइंस में 12वीं की […]

नाम- स्मृति शर्मामाता-पिता – चंचल शर्मा व बी आर शर्मामार्क्स – 81 परसेंट रैंक- क्लास में टॉप स्कूल- वेली व्यू स्कूल अच्छा मार्क्स लाने के लिए हर सब्जेक्ट पर ध्यान देंइस समय मैं ओडि़शा में एक इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हूं. मैंने वेली व्यू स्कूल से बायो साइंस में 12वीं की पढ़ाई पूरी की. बोर्ड एग्जाम में मुझे 81 परसेंट मार्क्स हासिल हुए. अपने क्लास में मैं टॉप पर रहा. मैं कभी भी स्कूल के क्लासेस मिस नहीं करती थी. मैं हर सब्जेक्ट का नोट्स बनाती थी. घर आकर थोड़ा आराम कर ट्यूशन चली जाती थी. बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को मैं यह सलाह देना चाहती हूं कि वो स्कूल में पढ़ाये जाने वाले हर सब्जेक्ट पर ध्यान दें. यदि कुछ सवाल के जवाब नहीं सूझ रहे हैं तो उसी समय टीचर से पूछना चाहिए. कंसेप्ट क्लियर करने की कोशिश करनी चाहिए. मैं बोर्ड की तैयारी के लिए हर दिन कम-से-कम छह घंटे पढ़ाई करती थी. इसके लिए टाइम टेबल बना लिया था. मैं नाइट स्टडी पर ज्यादा फोकस करती थी. इसके लिए उन्हे प्लानिंग कर के पढ़ाई करने की जरुरत है. साथ ही उन्हे यह बात खुद समझने की जरुरत है कि वो खुद पढ़ाई करें. ना कि किसी दूसरे के बताने से पढ़ाई करें. यदि स्टुडेंट में इग्जाम्स में अच्छा स्कोर करने की चाहत होगी तो वो खुद अच्छे से तैयारी करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें