जमशेदपुरः टाटा मोटर्स में अभी हालात सुधरने की उम्मीद कम है. आगामी तीन महीनों तक स्थिति में सुधार की गुंजाइश कम है. यह बात टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने कही.
श्री लाल शुक्रवार को आदित्यपुर स्थित राजीव एसोसिएट्स हीट ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन के बाद प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अब तक मंदी का काफी असर है. किसी तरह का सुधार नहीं हो पाया है. कंपनी का प्रोडक्शन 50 से 55 फीसदी तक ही हो पाया है. काफी समय से 100% प्रोडक्शन नहीं हुआ है. पिछली तिमाही में ही काफी खराब प्रोडक्शन हुआ था. इस तिमाही में भी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद नहीं है. अगले तीन माह तक यही हालात रह सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के कार्यक्रम को धरातल पर उतारा जाये.
मार्केट शेयर 65%
श्री लाल ने बताया कि अभी जमशदेपुर प्लांट में 8000 से 8500 गाडि़यों का उत्पादन प्रति माह हो रहा है. पीक मंथ में 12000 से अधिक गाडि़यों का उत्पादन होता आया है. इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाये. माइनिंग सेक्टर में बेहतर काम नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर माइनिंग शुरू हो जाती है तो स्थिति में सुधार आयेगा. श्री लाल ने बताया कि टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर अभी 65 फीसदी तक का है. सभी कंपनियों की यही स्थिति है.