जमशेदपुर: राज्य की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रिक्त पदों को जल्द भरा जायेगा. यह बात सोमवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जेल आइजी अशोक शर्मा ने कही. जेल आइजी ने घाघीडीह जेल अधीक्षक ओलिव ग्रेस कुल्लू, जेलर सत्येंद्र चौधरी के साथ बैठक कर जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
इस दौरान प्रभात खबर से हुई बातचीत में श्री शर्मा ने कहा कि कक्षपाल के लिए 600 एक्स सर्विस मैन की बहाली निकाली गयी है.
12 हजार मानदेय पर एक साल के लिए बहाली होगी. इसके लिए कम आवेदन आने पर चिंता जताते हुए उन्होंने सैनिक कल्याण एसोसिएशन से सहयोग लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य के जेलों में 47 सहायक जेलर व नौ जेल अधीक्षक के पद पर बहाली के लिए झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग एवं लोक सेवा आयोग को पत्र लिखा गया है. राज्य में 1200 रेगुलर कांस्टेबल का पद रिक्त है.