जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में विवि स्तर पर पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ और एमएड की पढ़ाई होगी. विश्वविद्यालय की सिंडिकेट मीटिंग में प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती ने इससे संबंधित प्रस्ताव रखा. इस पर विचार-विमर्श करते हुए सिंडिकेट ने सहमति प्रदान कर दी.
फिलहाल विश्वविद्यालय इसकी प्रक्रिया पूरी करेगा. शैक्षणिक सत्र 2014-15 से विश्वविद्यालय स्तर पर दोनों पाठय़क्रम शुरू किये जायेंगे. इंटीग्रेटेड लॉ (विधि) की पढ़ाई शुरू होने से इंटर पास विद्यार्थी भी दाखिला ले सकेंगे.
एक जून की परीक्षा पर फैसला लेगा बोर्ड
सिंडिकेट मीटिंग में नवनिर्वाचित सदस्य अमिताभ सेनापति ने एलएलबी फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा के पहले दिन बहिष्कार पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कतिपय छात्रों की वजह से लगभग 100 से अधिक छात्रों का एक वर्ष बेकार चला जायेगा. अत: एक जून को रद्द हुई परीक्षा पुन: लेने पर विचार किया जाये. सिंडिकेट ने इस पर विश्वविद्यालय के एक्जामिनेशन बोर्ड में विचार करने की सहमति प्रदान कर दी. श्री सेनापति ने बताया कि इसे विश्वविद्यालय ने गंभीरता से लिया है, बोर्ड का निर्णय सकारात्मक होने की पूरी संभावना है.