जमशेदपुर: जिले की हर पंचायत की पूर्ण जानकारी वेबसाइट पर रहेगी. हर पंचायत का कंटेंट वेबसाइट में डालने के लिए पंचायती राज पदाधिकारी एमएम प्रसाद को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. विभागीय स्तर से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत ( ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद) का पोर्टल तैयार किया गया है.
इस पोर्टल में देश की सभी त्रिस्तरीय पंचायतों का नाम दर्ज किया गया है और कंटेंट डालने के लिए चैप्टर बनाया गया है. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले की 231 पंचायतों का भी पेज दिया गया है. इसमें अपनी-अपनी पंचायतों का कंटेंट पंचायत स्तर पर डाला जायेगा.
सभी पंचायतों को यूजर आइडी पासवर्ड दिया गया है, ताकि अपनी-अपनी पंचायत के बारे में जानकारी अपलोड कर सकें. हर पंचायत को विस्तृत जानकारी अपलोड करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.