जमशेदपुर: तार कंपनी-जेम्को में हुए बेहतर ग्रेड रिवीजन का लाभ वेज रिवीजन की कतार में खड़े लाफार्ज और टीएसपीडीएल कंपनी के कर्मचारियों को भी मिलेगा.अभी तक लाफार्ज व टीएसपीडीएल में टाटा पावर के ग्रेड रिवीजन को उदाहरण के रूप में देते हुए वैसा ही ग्रेड करवाने का दबाब यूनियन के पदाधिकारी डाल रहे थे अब तार कंपनी के ग्रेड रिवीजन को आधार बनाकर दोनो कंपनी में वेज रिवीजन का दबाव होगा.
टीएसपीडीएल में अक्तूबर 2012 से कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन लंबित है. यूनियन मेडिकल सुविधा में हुए कटौती को वापस करवाने की लड़ाई लड़ रही है. ग्रेड में यूनियन करीब 18,000 रुपये पर रुकी हुई है वहीं प्रबंधन की ओर से 2750 रुपये की पेशकश की गयी है.
लाफार्ज में जनवरी 2012 से ग्रेड रिवीजन लंबित है. यूनियन की ओर से मुख्य मांग कर्मचारी पुत्रों की नौकरी है साथ ही 8500 रुपये की वृद्धि भी. प्रबंधन की ओर से 3450 रुपये बढ़ोतरी की पेशकश की गयी है जिसे यूनियन ने नकार दिया है.