जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में साफ सफाई देख रही एजेंसी त्रिदेव इंटरप्राइजेज का ठेका रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ शिवशंकर प्रसाद से गुरुवार शाम को मिले इस आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया है.
उधर, 72 घंटे से जारी गतिरोध के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो ने अधीक्षक से मिल कर उन्हें सफाई कर्मियों की परेशानी बतायी. इसके चंद घंटों बाद अधीक्षक ने 15 दिनों के अंदर कार्रवाई का आश्वासन कर्मियों को दिया. इसे लेकर शुक्रवार को कर्मियों व एजेंसी के बीच बैठक होगी.
क्या था मामला त्न ठेका मिलने के बाद त्रिदेव इंटरप्राइजेज ने कर्मियों को रात में डय़ूटी करने को कहा. कर्मियों के इंकार करने पर कथित रूप से ठेका एजेंसी ने एक शपथ पत्र पर उनसे हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया. आरोप है कि हस्ताक्षर से मना करने पर कर्मियों को जाति सूचक टिप्पणी की गयी.