आदित्यपुर: आरआइटी थाना क्षेत्र में एनआइटी जमशेदपुर के निकट कच्ची सड़क पर बोनडीह (कृष्णापुर) निवासी बसंतलाल वर्मा नामक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली उसके दाहिने पैर में लगी.
आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया. इस संबंध में एएसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे की है. सूचना मिलने पर आरआइटी पुलिस उससे पूछताछ करने टीएमएच पहुंची. फिलहाल घटना के संबंध में बसंतलाल ने विस्तार से जानकारी नहीं दी है.
मिली जानकारी के अनुसार बसंत अपनी मोटरसाइकिल से सहारा गार्डेन सिटी जा रहा था. रास्ते में उसकी गाड़ी पंर हो गयी. इसके बाद वह एक सैलून में घुस रहा था, उसी समय यह घटना हुई.