जमशेदपुर: एम कॉम पार्ट वन में एडमिशन के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय ने चयनित छात्र-छात्राओं की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इसके आधार पर शहर के कॉलेजों में एडमिशन चल रहा है.
को-ऑपरेटिव व अन्य कॉलेजों की ओर से बताया गया है कि मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का एडमिशन सोमवार तक लिया जायेगा. चूंकि 23 सितंबर से दुर्गापूजा की छुट्टी हो रही है. इसलिए छुट्टी बाद पुन: कॉलेज कार्यालय खुलने पर एडमिशन होगा. पूजा बाद कॉलेज कार्यालय सात अक्तूबर से खुलेंगे.
कॉलेजों में 19 को भेजी गयी मेरिट लिस्ट
विवि की ओर से एम कॉम की मेरिट लिस्ट गत 19 सितंबर को कॉलेजों में भेजी गयी है. यह मेरिट लिस्ट विवि की वेबसाइट पर जारी नहीं हो सकी है. इससे उम्मीदवारों को भी परेशानी हुई. उन्हें विभिन्न कॉलेजों में जाकर मेरिट लिस्ट देखना पड़ा. इस कारण एमकॉम पार्ट वन में एडमिशन अपेक्षाकृत कम हुए हैं. इसलिए कॉलेजों की ओर से पूजा की छुट्टियों के बाद पुन: एडमिशन लेने की बात कही गयी है.