जमशेदपुर: टाटा स्टील की तर्ज पर जुस्को में भी वेज रिवीजन समझौता करने की मांग उठी है. शुक्रवार को जुस्को श्रमिक यूनियन में अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने सुबह में पहले ऑफिस बियररों के साथ मीटिंग की, इसके बाद शाम के वक्त कमेटी मेंबरों के साथ बैठक कर उनकी राय जानने की कोशिश की.
उन्होंने जानना चाहा कि वेज रिवीजन समझौता कैसा कराया जाये और क्या कुछ होना चाहिए. चार्टर्ड ऑफ डिमांड को कब तक सौंपना है और क्या कुछ डिमांड रखा जाना है, इसका भी प्रस्ताव दिया गया. टाटा स्टील में वेज रिवीजन समझौता जिस तरह का हुआ है, उसको अक्षरश: लागू करने की बजाय उसकी खूबियों को आत्मसात करने और लागू कराने का दबाव बनाने का सुझाव अधिकांश लोगों ने दिया. अध्यक्ष ने कहा कि सभी की बातों पर विचार करने के बाद कोई फैसला लिया जायेगा.
सोमवार तक जा सकता है चार्टर्ड ऑफ डिमांड
जुस्को में वेज रिवीजन समझौता करने को लेकर चार्टर्ड ऑफ डिमांड तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार तक चार्टर्ड ऑफ डिमांड मैनेजमेंट के पास चला जायेगा, क्योंकि महामंत्री एसएल दास शहर में नहीं है. सोमवार तक उनके लौट आने के बाद सबसे रायशुमारी करने के बाद इसको फाइनल कर मैनेजमेंट के पास भेज दिया जायेगा.
सभी पहलुओं को देखेंगे
चार्टर्ड ऑफ डिमांड को लेकर कई सुझाव आये हैं. सारे सुझावों को देखा जा रहा है. यथाशीघ्र इसे मैनेजमेंट को सौंप कर तत्काल वार्ता शुरू कर दी जायेगी ताकि जल्द से जल्द समझौता किया जाये.
रघुनाथ पांडेय, अध्यक्ष, जुस्को श्रमिक यूनियन