19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाम बढ़ने से थोक व्यापारी नहीं मंगा रहे हैं प्याज

जमशेदपुर : पिछले करीब तीन माह से प्याज के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बाजार में नये प्याज के आवक के शुरू होने के बाद भी दाम कम होने का नाम नहीं ले रही है, जिससे लोगों का बजट गड़बड़ा गया है. फिलहाल जमशेदपुर व आसपास के विभिन्न हाट एवं बाजारों में प्याज […]

जमशेदपुर : पिछले करीब तीन माह से प्याज के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बाजार में नये प्याज के आवक के शुरू होने के बाद भी दाम कम होने का नाम नहीं ले रही है, जिससे लोगों का बजट गड़बड़ा गया है. फिलहाल जमशेदपुर व आसपास के विभिन्न हाट एवं बाजारों में प्याज का खुदरा भाव 100-120 रुपये के बीच है. खुदरा व्यापारी प्याज की क्वालिटी के हिसाब से ग्राहकों से दाम वसूल रहे हैं. वहीं, थोक बाजार में प्याज का दाम 9,000 रुपये प्रति क्विंटल है.

यानी 90 रुपये प्रति किलो. थोक मंडी के व्यापारियों के मानें, तो शहर में ग्राहकों को खुदरा बाजार में 60-70 रुपये में प्याज मिल सकता है, लेकिन नुकसान होने के भय से अधिकांश व्यापारियों ने मंडी में प्याज मंगाना बंद कर दिया है. उन्हें डर है कि अचानक मूल्य में गिरावट होने पर बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है. ऊपरी बाजार में हर दिन प्याज के दाम में उतार-चढ़ाव हो रहा है. पहले की तुलना में वर्तमान समय में प्याज की बिक्री भी कम है. मंडी में करीब 25 आलू-प्याज के कारोबारी हैं.
उनमें से केवल दो-तीन व्यापारी ही नासिक से प्याज मंगा रहे हैं. यदि सभी व्यापारी प्याज मंगाते, तो ग्राहकों को दाम में थोड़ी बहुत राहत मिलती. व्यापारियों ने बताया कि आशा के अनुरूप नया प्याज बाजार में नहीं आया है. उम्मीद है कि जनवरी के अंत तक लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
थोक बाजार में करीब 25 आलू-प्याज के थोक कारोबारी हैं. केवल 2-3 व्यापारी ही नासिक से प्याज मंगा रहे हैं. मंडी में प्याज का आवक फिलहाल कम हो रहा है. ऐसे में खुदरा बाजार में प्याज का भाव के आसमान छूना लाजिमी है. थोक बाजार में प्याज की बिक्री घट गयी है. इसलिए खुदरा बाजार में प्याज महंगा बिक रहा है. बाजार के जानकारों के अनुसार जनवरी के अंत तक दाम सामान्य होने की संभावना है.
अनिल साहू, थोक विक्रेता, कृषि उत्पादन बाजार समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें