10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल छीनने वाले गिरोह के सरगना समेत चार धराये

आदित्यपुर : पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल फोन की छिनतई करने वाले गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक बिना नंबर की बाइक व छिनतई के तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये गये. पकड़े गये अपराधियों में इनका सरगना शंकोसाईं (उलीडीह) का कर्मा उर्फ करमदेव, सतबोहनी का […]

आदित्यपुर : पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल फोन की छिनतई करने वाले गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक बिना नंबर की बाइक व छिनतई के तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये गये. पकड़े गये अपराधियों में इनका सरगना शंकोसाईं (उलीडीह) का कर्मा उर्फ करमदेव, सतबोहनी का संतोष शर्मा उर्फ पुचकी, लक्ष्मीनगर (श्रीडुंगरी) का गोपाल दास, जमालपुर (सतोबोहनी) का बागुन तियु शामिल है. उक्त जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि पकड़े गये अपराधी प्राय: औद्योगिक क्षेत्र में शाम के समय कामगारों को अपना निशाना बनाते थे. पकड़ा गये संतोष शर्मा उर्फ पुचकी की एक मोबाइल दुकान है. वह मोबाइल का पासवर्ड तोड़ने व सिम डाने आदि में माहिर है.

गिरोह के लोग छीने गये मोबाइल लेकर उसके पास ही आते थे. 13 नवंबर को ओमनी ऑटो के पास इन लोगों ने पैदल जा रहे ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी के एम टाइप निवासी ऋषभ दीप नामक एक व्यक्ति के मोबाइल व एटीएम कार्ड आदि छीने थे. प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अरोपियों का पता लगाना शुरू किया था.
छीने हुए एटीएम से भरवाया पेट्रोल. पुलिस अपने अनुसंधान में सबसे पहले संतोष शर्मा के पास पहुंची. संतोष वादी ऋषभ दीप से छीने गये मोबाइल फोन व एटीएम लेकर उर्मिला पेट्रोल पम्प साकची पर पेट्रोल भरवाया. इसके लिए उसने ऋषभ के एटीएम कार्ड व मोबाइल के माध्यम से पेटीएम से भुगतान किया. उसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
उधर ऋषभ के मेल पर इसकी सूचना भी आ गया. पुलिस जब मोबाइल का लोकेशन लेना शुरू किया तब उक्त बातें सामने आयी. संतोष पकड़े जाने के बाद पूछताछ के बाद धीरे-धीरे उसके अन्य तीनों साथी पकड़े गये.
34 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन धराये
आदित्यपुर. पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद शहर में नशा का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि गम्हरिया के लाल बिल्डिंग के निकट स्थित दुर्गा मंदिर के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से कुल 34 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब 51 हजार रुपये है. तीनों वहां ब्राउन शुगर बेचने पहुंचे थे. पकड़े गये लोगों में बोलायडीह का करण सिंह, सतबोहनी का दीपू कुमार व गोपी गोराई शामिल है.
उनकी तलाशी के दौरान पुलिस ने करण के पास 16, दीपू के पास से 10 तथा गोपी के पास से आठ पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया. पुलिस के समक्ष इन लोगों ने स्वीकर किया कि वे उक्त ब्राउन शुगर मुस्लिम बस्ती से खरीदे थे. विदित हो कि पुलिस की कार्रवाई के बाद नशे के धंधेबाज खरीद-बिक्री के लिए बस्ती के दूसरे रास्तों का उपयोग करना शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें