जमशेदपुरः खरकई का अतिक्रमण और प्रदूषण देखकर केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) और जल विशेषज्ञ की टीम भी चौंक पड़ी. टीम ने नदी की हालत के संबंध में टाटा स्टील से कई जानकारियां मांगी हैं.
केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त यह हाइलेवल टीम खरकई की जांच करने शहर आयी है.
शुक्रवार को टीम ने नदी का निरीक्षण कर उसकी चौड़ाई और अतिक्रमित हिस्से को देखा. अगर अतिक्रमण किया गया है तो क्या वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है, इस पर भी विचार किया गया. टीम का नेतृत्व केंद्रीय जल आयोग के चीफ इंजीनियर डीपी सिंह कर रहे हैं.
इसमें आयोग के निदेशक भोपाल सिंह और जल विशेषज्ञ एएस गोयल भी हैं. नदी के संबंध में टीम ने टाटा स्टील के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. देर शाम को पूर्व विधायक सरयू राय से भी कई जानकारियां लीं. टीम ने पाया है कि बड़े पैमाने पर नदी का अतिक्रमण हुआ है और वह प्रदूषित भी हुई है.
टीम में हैं केंद्रीय जल आयोग के निदेशक, चीफ इंजीनियर और जल विशेषण
टाटा स्टील से मांगा नदी का पूरा ब्योरा, सरयू राय से भी ली जानकारी