जमशेदपुर : बोड़ाम थाना अंतर्गत कुइयानी गांव के रतन मांझी (52) ने मंगलवार को कीटनाशक पीकर खुदकुशी का प्रयास किया. कीटनाशक खाने की जानकारी मिलने पर रतन की पत्नी उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल लेकर गयी, जहां स्थित गंभीर होने पर उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल रतन की स्थित गंभीर बनी हुई है.
रतन की पत्नी रत्ना मांझी ने बताया कि वे लोग खेती करते हैं. मंगलवार को वह लकड़ी लाने जंगल गयी थी. रतन धान की कटाई करने खेत में गया हुआ था. वापस आने पर उसने देखा की रतन जमीन पर गिरा पड़ा है. उसके हाथ से कीटनाशक की बू आ रही थी. रतन ने खुदकुशी का प्रयास क्यों किया, इसकी जानकारी रत्ना को नहीं है.